अमेज़न को 40,000 रुपये भारी पड़ी यह गलती, मामला जान आप भी रह जाएंगे हैरान

By: Ankur Mon, 25 Jan 2021 11:41:31

अमेज़न को 40,000 रुपये भारी पड़ी यह गलती, मामला जान आप भी रह जाएंगे हैरान

आजकल का समय ऑनलाइन खरीददारी के लिए जाना जाता हैं जहां ऑनलाइन सामान आर्डर कर आपके घर डिलीवरी की जाती है। लेकिन इस ऑनलाइन खरीददारी में कई बार ग्राहकों को कई समस्याएं भी आती हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया अमेजन कंपनी से जुड़ा हुआ जिसमें एक गलती अमेज़न को 40,000 रुपये भारी पड़ी। हुआ यूँ कि साल 2014 में कंपनी ने एक लैपटॉप मात्र 190 रुपये में बेचने का ऑफ़र अपनी वेबसाइट पर डाल दिया। जब इतना भयंकर डिस्काउंट मिला तो यह देखकर ओडिशा के एक लॉ के छात्र सुप्रियो रंजन ने इस ऑफ़र को अपने नाम किया।

वैसे जैसे ही उन्होंने लैपटॉप बुक किया उसी के कुछ देर बाद कंपनी ने ऑर्डर कैंसल कर दिया। यह देखकर छात्र ने कंज़्यूमर फ़ोरम पहुंचकर Amazon की श‍िकायत कर दी। अब ओडिशा राज्य उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने छात्र के फ़ेवर में फ़ैसला सुनाया है। जी हाँ, बताया जा रहा है आयोग ने मानसिक पीड़ा और उत्पीड़न के मुआवज़े के रूप में छात्र को 40,000 रुपये भुगतान करने का Amazon.in को आदेश दिया है। केवल यही नहीं बल्कि ख़रीदार को दंडात्मक क्षति और मुकदमेबाज़ी की लागत के लिए 5,000 रुपये का भुगतान करने का भी निर्देश दिया है।

इस मामले में हुई सुनवाई के दौरान बेंच ने माना है कि 'कंपनी की इस लापरवाही के कारण छात्र को 22,899 रुपये का एक और लैपटॉप ख़रीदना पड़ा, जिसके कारण उसे अपने एजुकेशनल प्रोजेक्ट्स को पूरा करने में देरी हुई।'

ये भी पढ़े :

# बच्ची के पेट से निकला 1 फुट लंबा व 10 सेंटीमीटर मोटा बालों का गुच्छा, देखकर सभी हैरान

# 'जानवर हो या इंसान, मां तो बस मां होती है', देखे वीडियो

# मालिक का अस्पताल में चल रहा था इलाज, 6 दिनों तक बाहर इंतज़ार करता रहा कुत्ता

# अमेरिका के व्हाइट हाउस से ज्यादा इस इमारत की होती है सुरक्षा, तैनात हैं 30 हजार सैनिक

# 30 साल पहले घटी थी एक खौफनाक घटना, आसमान से हुई थी लाशों की बारिश

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com